ओश की एक बूँद जैसे सूखे दिन के ताप से
जम गए सब आंसू मेरे यु ही अपने आप से
जो पड़ा है वज्र मुझपे तो मै गम को क्यों सहु
रोते होंगे दुनिया वाले मै भी क्यों रोता रहू
देखा मैंने काफी जीवन बात इतनी साफ़ है
जो भी पाना जो भी खोना, करना अपने आप है
बढ़ गए जो सारे आगे, तो मै क्यों पीछे रहू
दे तस्सली दिल को अपने आँखे क्यों सीचे रहू
जो मै जाऊ हार फिर भी सोचु कैसे हारा मै
कर न पाऊ एक पल भी हार को गवारा मै
फिर मै दौडू और बल से जीत के दिखलाऊंगा
क्या बना है लख्श्य ऐसा, जिसको मै न पाउँगा
मुह छुपा के सोने वालो में न मेरा नाम हो
काम अपना करते जाना बस यह मेरा काम हो
मोह इतना बाँट पाऊं, दिल को सबके जीत लू
दे सकू मै सबको गर्मी, उसके बदले शीत लू
जो मरू मै लोग बोले, क्या अनर्थ हो गया
ऐसा लगता है की दिल का कोई हिस्सा को गया
जो करू मै सत्य ये सब तब ही मेरा अर्थ है
वर्ना रहना इस जाहाँ में काम काफी व्यर्थ है।