अच्छे मुनाफ़े का यह सबक़ सीख लो
ख़ुद से इश्क़ करने का हुनर सीख लो
रिश्तों के बाज़ार में तुमको आना पड़ेगा
दिल भी किसी से लगाना पड़ेगा
इश्क़ होगा तो दिल की दवा भी मिलेगी
ख़ुशी कुछ मिलेगी दग़ा कुछ मिलेगी
क्या होता है दिल पे इश्क़ का असर सीख लो
अच्छे मुनाफ़े का यह सबक़ सीख लो
ख़ुद से इश्क़ करने का हुनर सीख लो
उम्र भर रिश्तों में सुकून छानते रहोगे
उनकी ख़ुशी में अपनी ख़ुशी मानते रहोगे
जो जितना पास होगा दिल उतना ही तोड़ेगा
यह दिल का मर्ज़ कही का ना छोड़ेगा
आज़ाद उड़ने का यह सबब सीख लो
अच्छे मुनाफ़े का यह सबक़ सीख लो
ख़ुद से इश्क़ करने का हुनर सीख लो